दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके लूटपाट करने का तरीका बेहद शातिराना था. यह गैंग सब्जी बेचने के बहाने पहले रेकी करता था फिर उसके बाद वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका एक साथी अभी फरार है.
साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया यह गैंग पुलिस के लिए काफी वक्त से सिरदर्द बना हुआ था. दरअसल गैंग के सदस्य वसीम, चांद मोहम्मद और बिलाल साउथ ईस्ट दिल्ली के इलाके में सब्जी की रेहड़ी लगाते थे. सब्जी बेचने के बहाने यह तीनों पहले अपने शिकार की रेकी करते थे. जिसके बाद मौका पाकर इनमें से दो बदमाश चाकू की नोंक पर अपने शिकार को लूट लेते थे.
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के तीनों सदस्य ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने के आदी थे. आराम पसंद जिंदगी जीने के लिए इस गैंग के सदस्यों ने लूटपाट को बेहद ही शातिराना तरीके से अंजाम देना शुरू किया था.
पूछताछ में वसीम और चांद मोहम्मद ने कुबूल किया कि लगभग दो महीने पहले इन बदमाशों ने एक व्यापारी को अपना शिकार बनाया था. व्यापारी मनी चेंजर के व्यवसाय से जुड़ा था. बदमाशों ने व्यापारी से 6 लाख रूपये, विदेशी करेंसी और उसका लैपटॉप चाकू की नोंक पर लूट लिया था.
पुलिस ने इनके पास से 80 हजार रूपये और एक नई बाइक बरामद की है, जो इन्होंने लूट के पैसों से खरीदी थी. बताते चलें कि गिरफ्त में आया बदमाश चांद मोहम्मद पहले भी लूट के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. गैंग का सदस्य बिलाल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस इस गैंग के फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर लूट के अन्य मामलों को सुलझाने में भी जुटी है.