दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 पिस्टल, दर्जन भर आधे बने हुए हथियार समेत हथियार बनाने में प्रयोग होने वाला काफी सामान बरामद किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गाजियाबाद स्थित मसूरी इलाके के मुगल गार्डन के पास छापा मारा था. जहां पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को आशंका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था. फिलहाल पुलिस हथियारों के लेन-देन से जुड़े लोगों के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को शामली के कैराना से 200 से ऊपर अवैध हथियारों के मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.