आपने भारत घूमने आए विदेशियों को ठगे जाने की खबरें तो जरूर सुनी होगी. लेकिन ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने तीन ऐसे विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है, भारतियों के साथ ही ठगी कर रहे थे. आरोपी ईरान के रहने वाले हैं. वो पर्यटक वीजा भारत आए थे.
पुलिस के मुताबिक तीनों ईरानी युवकों पर आरोप है कि ये मामूली आय वाले आम लोगों को अंग्रेजी बोलकर प्रभावित करते थे. फिर उनसे भारतीय करंसी दिखाने की मांग करते थे. जब कोई उन्हें करंसी दिखाता तो वे पलक झपकते ही उसके हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर फुर्र हो जाते थे. इनमें से 2 आरोपियों को बिलासपुर और 1 को दिल्ली के करोलबाग में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी (क्राइम) शमशेर सिंह के अनुसार तीनों ईरानी युवक मई में 1 साल के टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. साइबर सिटी में अलग-अलग थानों में इन शातिर बदमाशों के खिलाफ 10 से 15 दिनों में 3 ठगी की वारदातों की शिकायत दर्ज की गई थी. आरोपी कभी किसी प्रोपर्टी डीलर के पास तो कभी किसी स्टोर में जाते और बेहतरीन अंग्रेजी बोलकर लोगों को बहला-फुसला कर उनसे भारतीय करंसी दिखाने की मांग करते फिर मौका मिलते हीं वारदात को अंजाम दे कर मौके से फरार हो जाते थे.
लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. ऐसी ही एक गलती इनसे भी हुई. पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपी बिलासपुर इलाके में एक वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद पीड़ित के भतीजे के पास उसे ठगने जा पहुंचे. जिसने इन्हे देखते ही फौरन पुलिस को सूचित किया. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.