scorecardresearch
 

दिल्लीः ब्लैक डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

राजधानी दिल्ली में ठगी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक गैंग ने पुणे के एक व्यापारी को ब्लैक डॉलर का झांसा देकर उसे तकरीबन पचास लाख रुपये का चूना लगा डाला. आरोपी व्यापारी को अपने झांसे में फंसाकर ठगते रहे. शक होने पर व्यापारी ने पुलिस को मामले की शिकायत की.

Advertisement
X
पुलिस ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

राजधानी दिल्ली में ठगी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक गैंग ने पुणे के एक व्यापारी को ब्लैक डॉलर का झांसा देकर उसे तकरीबन पचास लाख रुपये का चूना लगा डाला. आरोपी व्यापारी को अपने झांसे में फंसाकर ठगते रहे. शक होने पर व्यापारी ने पुलिस को मामले की शिकायत की.

पुलिस के मुताबिक, पुणे के एक होटल व्यापारी सचिन भालचंद की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए उड़ीसा के संतोष जैन नामक व्यक्ति से हुई. दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद संतोष ने उसे ब्लैक डॉलर से डॉलर कमाने का धंधा बताया. सचिन को यह आइडिया अच्छा लगा और उसने इस काम के लिए हामी भर दी.

इसी बीच संतोष जैन ने अफ्रीकी मूल के कुछ व्यक्तियों की मुलाकात सचिन भालचंद से कराई. इसके बाद यह गैंग अपने काम में लग गया और सचिन से ब्लैक डॉलर बनाने के नाम पर पैस ऐंठने लगा. सचिन को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि उसे लगातार ठगा जा रहा है. वह कभी ब्लैक डॉलर तो कभी डॉलर के केमिकल बनाने के नाम पर उन ठगों को पैसे देता रहा.

Advertisement

ये सिलसिला तकरीबन दो महीनों तक चला और इन दो महीनों में ठगों ने उससे करीब 50 लाख रुपये ऐंठ लिए. सचिन को जब कहीं से कोई नतीजा आते नहीं मिला तो उसे शक होने लगा. बीते बुधवार को भी इस गैंग ने सचिन से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी. उन्होंने अफ्रीकी मूल की सलेजा मरियम नाम की एक महिला को रुपये लेने के लिए भेजा सचिन के पास भेजा.

लेकिन इस बार सचिन पहले से ही होशियार था. वह सारा खेल समझ चुका था. उसने उस महिला को पकड़ लिया और फिर जाने ही नहीं दिया. महिला ने इस बात की सूचना अपने साथियों को दी. तभी गैंग के एक और अफ्रीकी मूल के व्यक्ति ने पुलिस को सलेजा के सफदरजंग से अगवा हो जाने की झूठी खबर दी.

पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई मगर वहां पहुंचकर पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी. पुलिस ने फौरन सलेजा को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पीड़ित सचिन की तहरीर पर संतोष और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.

जांच में शिकायत सही पाने पर पुलिस ने आरोपी संतोष जैन को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस गैंग की जड़ें तलाशने में लगी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि संतोष की मुलाकात अफ्रीकी मूल के लोगों से कैसे और कब हुई थी और अब तक यह गैंग कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

Advertisement
Advertisement