दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर में युवती करुणा (22) पर कैंची से 30 वार कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में ड्राफ्ट चार्जशीट दायर कर दी है. गुरुवार को पुलिस 300 पेज की फाइनल चार्जशीट भी दायर कर सकती है. इसमें 150 पेज गवाहों के बयान और केस के साक्ष्यों से संबंधित दस्तावेज आदि के हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि सुरेंद्र को सजा दिलाने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सुबूत हैं. उसने जिस कैंची से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था उसे मौके से बरामद कर लिया गया था. घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. कैंची और सीसीटीवी फुटेज सबसे बड़े साक्ष्य हैं, जिसे कोर्ट में पेश किया गया है.
पांच चश्मदीदों के साथ अन्य गवाहों के बयान, सुरेंद्र और करुणा के एक अन्य दोस्त मुकुल यादव के मोबाइल की कॉल डिटेल, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर हुई बातचीत और अश्लील तस्वीरों का आदान-प्रदान भी अहम साक्ष्य है. इन साक्ष्यों से आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी तय है. चार्जशीट में केवल सुरेंद्र को आरोपी बनाया गया है, जो तिहाड़ जेल में है.
बताते चलें कि 20 सितंबर को संत नगर में सुरेंद्र ने सरेआम करुणा की हत्या कर दी थी. वह युवती पर कैंची से वार करता रहा और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. हत्या के बाद उसने पहले करुणा के दोस्त को फोन मिलाकर बात की फिर पुलिस को कॉल कर प्रेमिका को मार डालने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.