scorecardresearch
 

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दरोगा घायल

देर रात चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गए.

Advertisement
X
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (फोटो-तनसीम हैदर)
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

  • मुठभेड़ में गोली लगने से दरोगा घायल, पकडें गए आरोपी
  • दो जगहों पर हुई मुठभेड़, पुलिस अलर्ट

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली यूनाइटेड नेशन के 14वें ग्लोबल कन्वेंशन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने के लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. गुरुवार देर रात थाना बादलपुर की पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, वहीं उनके दो साथी फरार हो गए जो दादरी में पुलिस की दूसरी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए.

पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश अर्टिगा कार में सवार थे. पुलिस के अनुसार ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है. अधिकारी लगातार इलाकों का दौरा कर रहे है. ऐसे में बादलपुर पुलिस अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान अर्टिगा कार को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया तो बदमशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

Advertisement

वहीं गोली लगने से दरोगा सुनील घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाही में पुलिस कि गोली लगने से बदमाश रोहित और गंगू पैर में गोली लगने से घायल हो गए. गिरफ्तार बदमाशों से 2 तमंचे और कार बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाशों पर लूट व छिनैती के कई मुकदमें दर्ज है. वहीं पुलिस बदमाशों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

जानकारी के मुतबिक दोनों बदमाशों के नाम रोहित और गंगू बताया जा रहा है. दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. इस मुठभेड़ में उनके दो साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लेकिन बादलपुर मुठभेड़ का समाचार फ्लैश होते ही दादरी पुलिस सतर्क हो गई और पुलिस को चकमा देकर फरार दोनों बदमाशों को दादरी पुलिस ने घेर लिया.

जिसके बाद एक बार फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों के नाम राहुल और रविन्द्र हैं. लुटेरे राहुल और रविन्द्र घायल हो गए. उन्हें दादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement