scorecardresearch
 

5 कत्ल की गुत्थी में उलझी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज से खंगाल रही सुराग

पुलिस ने तफ्तीश के लिए छह टीमें बनाई हैं. हर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं.

Advertisement
X
मामले में पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
मामले में पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की वारदात को 24 घंटे का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. सुराग की तलाश में पुलिस उर्मिला जिंदल के तमाम रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस इस मामले में घर में रहने वाले लोगों के अलावा उन रिश्तेदारों और पड़ोसियों भी पूछताछ कर रही है, जिनका उर्मिला जिंदल के यहां आना जाना था.

पुलिस ने तफ्तीश के लिए छह टीमें बनाई हैं. हर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को अलग-अलग काम सौंपे गए हैं. पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्होंने उर्मिला के यहां काम किया हो और उनका परिवार में आना जाना भी रहा हो.

उर्मिला का परिवार हालांकि घर में पेंटिंग के काम में लगे मजदूरों पर हत्याओं का शक जता चुका है. हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो पांचों कत्ल के पीछे लूटपाट का मकसद नहीं था. पुलिस का कहना है कि पांचों कत्ल निजी रंजिश या प्रॉपर्टी के चलते किए गए हैं. हालांकि प्रॉपर्टी विवाद को उर्मिला जिंदल का परिवार सिरे से नकार रहा है.

Advertisement

पुलिस को शक है कि उर्मिला और उनकी बेटियों की हत्या पहले ही कर दी गई थी. उसके बाद लौटते वक्त कातिल ने गार्ड को भी मौत के घाट उतार दिया. किसी सुराग की तलाश में पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement