पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई कई संदिग्ध लोगों की तलाश में की गई.
मालदा में पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग और आबकारी विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को एक साझा अभियान चलाया. पुलिस ने इन दोनों महकमों की टीम के साथ संयुक्त रूप से अफीम के खेतों और अन्य स्थानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिचक इलाके में 3 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. उसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी. इस मामले में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एकमात्र विधायक शमिक भट्टाचार्य और उनके 10 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
मालदा के डीएसपी प्रसून बनर्जी ने बताया कि मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे छह दिन की हिरासत में थे. हिंसाग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस थाने पर हमले और भारी रैली का मकसद कुछ और था. अब थाने पर हमले की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.