छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक पुलिस में सहायक आरक्षक के पद पर तैनात था. वारदात के वक्त वह सामान लेने बाजार जा रहा था.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेमेड़ गांव के बाजार में नक्सलियों ने हत्या की इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया. जहां नक्सलियों ने 35 वर्षीय सहायक आरक्षक लखमू तेलाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सहायक कांस्टेबल तेलाम उस वक्त बाजार में सामान खरीदने गए थे. तभी नक्सलियों के पांच सदस्यीय गिरोह ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने तेलाम पर तेजधार हथियार से हमला किया और वहीं उनकी हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस के मुताबिक तेलाम बीजापुर जिले के विजयनगर गांव का निवासी था. फिलहाल वह छुट्टी पर चल रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस हमलावर नक्सलियों की तलाश कर रही है. पुलिस की कई टीम इस काम के लिए लगाई गई हैं.