पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भागते वक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर बम भी फेंके.
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर के महिषादल क्षेत्र में बीती रात पुलिस जांच अभियान चला रही थी. पुलिस को उसी वक्त सूचना मिली कि कापास इलाके की एक लॉज में कुछ हथियारबंद बदमाश छिपे हुए हैं. पुलिस कई लॉज जाकर चैक किए.
इसी दौरान दो कांस्टेबल और एक सहायक उप निरीक्षक इलाके में गश्त पर थे. गश्ती दल ने कापास में कुछ संदिग्धों को एक सराय के आस पास घूमते हुए देखा और उन्हें रोका. जब उनसे पूछताछ की जा रही थी तभी उनमें से दो बदमाश अचानक से भाग गए.
वहां मौजूद 45 वर्षीय कांस्टेबल नवकुमार हैत ने किसी तरह तीसरे बदमाश को दबोच लिया. जिसके बाद चौथे बदमाश ने गोली चला दी. गोली सीधे कांस्टेबल के कान के पास जाकर लगी. और बदमाश कुछ बम फेंक कर मौके से भाग गए. कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक राजोरिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. हैत के शव को पोस्टमार्टम के बाद घर वालों को सौंप दिया जाएगा.