सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने अदालत से संदीप कुमार की 14 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की. कोर्ट ने संदीप को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.
सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को दिल्ली पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी संदीप कुमार को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. बता दें कि कल दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में केजरीवाल के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस कोर्ट में संदीप कुमार की 14 दिन की रिमांड मांगी, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. वहीं कोर्ट रुम में संदीप की पत्नी रितु भी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपी पूर्व मंत्री संदीप कुमार डीसीपी दफ्तर जाकर सरेंडर करने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि पुलिस ने संदीप कुमार से 12 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में संदीप कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. सभी आरोपों को खारिज करते हुए संदीप कुमार ने कहा, ''मैंने कोई अपराध नहीं किया है. ये मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने की साजिश हैं.'' संदीप का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स वो नहीं है और कथित वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना चाहिए.
कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने जब संदीप को पीड़ित महिला का कोर्ट में दिया गया बयान और जुटाए गए सबूत दिखाए तो संदीप ने कहा ये वीडियो काफी पुराना है. उसने किसी भी महिला पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कभी दबाव नहीं डाला. वहीं संदीप कुमार की पत्नी ने भी अपने पति को निर्दोष बताया.
संदीप कुमार की पत्नी रितु ने कहा कि उनके पति को साजिशन फंसाया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पति को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर रितु ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि बिना किसी पुख्ता सुबूत उनके पति को पार्टी से आखिर क्यों निकाला गया.