नोटबंदी के बाद काली कमाई के बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुंबई में एक कार की तलाशी के दौरान पुलिस को एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए. हैरानी की बात यह है कि बरामद एक करोड़ 40 लाख रुपये की रकम 2000 के नये नोटों में मिली है.
मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है. शुक्रवार रात पुलिस गाड़ियों की चेकिंग के लिए अंधेरी स्थित चौराहे पर तैनात थी. चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया गया. कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2000 के नये नोटों में एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद किए.
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले की जानकारी दे दी है. विभागीय टीम मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कि 8 नवंबर यानी नोटबंदी के एलान के बाद से देश में काली कमाई का भंडाफोड़ होने का क्रम जारी है.
वहीं शुक्रवार रात गुड़गांव के मानेसर इलाके स्थित बस स्टैंड से क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों के पास से 9 लाख 72 हजार रुपये की नई करंसी बरामद की. दोनों आरोपी रकम से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Mumbai: Police detained 4 persons with new Rs 2000 notes worth Rs 1 crore 40 lakhs near Andheri last night, Income tax department informed. pic.twitter.com/TlvRLhiJ0u
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
गौरतलब है कि आयकर विभाग , ईडी और सीबीआई लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. अनुमान है कि नोटबंदी के बाद से अभी तक देश में अरबों रुपये के कालेधन को पकड़ा जा चुका है. हाल ही में दिल्ली स्थित एक लॉ फर्म से भी करोड़ों रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन से आयकर विभाग की पूछताछ जारी है.