scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस ने एक को दबोचा

तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. घायल बदमाश को ग्रेटर नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल, एक बाइक, एक तमंचा और दस हजार रुपए की नगदी बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश रॉबिन
पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश रॉबिन

Advertisement

यूपी के ग्रेटर नॉएडा में पुलिस नाके पर की जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ये भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

घायल बदमाश को ग्रेटर नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल, एक बाइक, एक तमंचा और दस हजार रुपए की नगदी बरामद की है. पूछताछ में बदमाश ने दनकौर इलाके में दो लाख की लूट समेत तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूली है.

पुलिस की फायरिंग में रॉबिन नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, लेकिन तीन बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश रॉबिन जनपद बुलंदशहर थाना कुपोर का रहना वाला है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश ने पिछले दिनों हुई दनकौर थाना क्षेत्र में 65 हजार, 45 हजार और दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है.

Advertisement

बदमाशों के पास से बरामद हुए मोबाइल में एक मोबाइल 45 हजार की लूट के मामले से जुड़ा हुआ है. पुलिस पकड़े गए बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और फरार साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी हैं.

Advertisement
Advertisement