यूपी के ग्रेटर नॉएडा में पुलिस नाके पर की जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ये भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
घायल बदमाश को ग्रेटर नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल, एक बाइक, एक तमंचा और दस हजार रुपए की नगदी बरामद की है. पूछताछ में बदमाश ने दनकौर इलाके में दो लाख की लूट समेत तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूली है.
पुलिस की फायरिंग में रॉबिन नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, लेकिन तीन बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश रॉबिन जनपद बुलंदशहर थाना कुपोर का रहना वाला है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश ने पिछले दिनों हुई दनकौर थाना क्षेत्र में 65 हजार, 45 हजार और दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है.
बदमाशों के पास से बरामद हुए मोबाइल में एक मोबाइल 45 हजार की लूट के मामले से जुड़ा हुआ है. पुलिस पकड़े गए बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और फरार साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी हैं.