असम पुलिस और सीआईडी ने सोमवार को गुवाहाटी के एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर एक करोड़ 55 लाख रुपये की रकम बरामद की. पूरी रकम 500 और 2000 रुपये के नए नोटों में मिली है. आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.
कारोबारी का नाम हरजीत सिंह बेदी है. हरजीत सिंह एक रेस्तरां और बार के मालिक हैं. हरजीत के बेलतोला क्षेत्र स्थित फ्लैट में सोमवार देर रात तक छापेमारी की गई. हरजीत ने जांच टीम के सामने दावा किया कि उनके पास यह साबित करने के दस्तावेज हैं कि यह काला धन नहीं है. उन्होंने आयकर विभाग से मामले की जांच करने को कहा है.
डीआईजी (सीआईडी) रौनक अली हजारिका ने कहा कि छापेमारी के दौरान हरजीत के घर से टीम ने एक करोड़ 55 लाख रुपये बरामद किए हैं. डीआईजी ने कहा, नई करेंसी की यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी है. इस बात की जांच जारी है कि आखिर कारोबारी ने इतनी रकम कैसे जुटाई. बता दें कि गुरुवार को सीआईडी ने गुवाहाटी के हतीगांव एरिया में एक अन्य कारोबारी के पास से 80 लाख रुपये बरामद किए थे.
80 लाख की यह रकम 2000 रुपये के नोटों में थी. गौरतलब है, नोटबंदी के बाद से अभी तक देश में करेंसी बरामद होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इससे पहले आयकर विभाग ने जयपुर के एक सहकारी बैंक से एक करोड़ 56 लाख रुपये जब्त किए थे. इस छापेमारी में भी 2000 के नये नोटों के रूप में एक करोड़ 38 लाख रुपये बरामद हुए. नोट बदलने में हुई अनियमितताओं की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने रविवार को इंटेग्रल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में भी छापा मारा था.
वहीं दिल्ली में शनिवार को आयकर विभाग ने टीएंडटी नामक लॉ फर्म से छापेमारी के दौरान 13 करोड़ 65 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपये हाल ही में जारी किए गए 2000 रुपये के नये नोटों में मिले थे. वहीं दिल्ली में एक्सिस बैंक के दो प्रबंधकों को भी काली कमाई को सफेद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.