बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाने से महज कुछ दूरी पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. करीब 35 साल के एक शख्स की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त में जुटी है.
सोमवार सुबह राहगीरों ने जब बेरहमी से कुचले गए शव को सड़क किनारे पड़े देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है. पुलिस के मुताबिक, शव की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मृतक के चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया गया है.
मृतक का पर्स, मोबाइल आदि सामान भी गायब है, लिहाजा पुलिस लूटपाट के चलते हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद दुकान मालिकों से पूछताछ कर रही है. जाहिर है, राजधानी में इस तरह से सरेआम कत्ल जैसी वारदातों ने पुलिस के माथे पर बल पैदा कर दिए हैं.