दिल्ली के मानसरोवर इलाके में पांच लोगों की हत्या एक मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिवार का कोई सदस्य भी शामिल हो सकता है. पुलिस इस मामले में ड्राईवर, नौकर समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही ही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार मानसरोवर इलाके में पुलिस को पांच लोगों की हत्या की सूचना मिली. पुलिस ने जांच में पाया कि सभी मृतकों के शरीर चाकुओं से गोदे गए थे. घर के दरवाजे के पास एक गार्ड की लाश पड़ी थी. मकान की पहली मंजिल पर एक कमरे में चारों महिलाओं की लाशें खून से लथपथ पड़ी थी.
पुलिस ने क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. जांच में घर की एक अलमारी टूटी हुई मिली. हालांकि, मृतक महिलाओं ने जो गहने पहने थे, वो नहीं लूटे गए थे. पुलिस ने बताया कि यह जिंदल ऑयल्स मिल के 7 भाईयों का परिवार है. घर में 600 गज की प्रॉपर्टी को बेचने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था.
अब जांच के करीब 48 घंटे के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिवार का कोई सदस्य या करीबी भी शामिल हो सकता है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ड्राइवर ऑफिस कर्मचारी, नौकर समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सभी लोगों से पुलिस की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं. इस छानबीन में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच व स्पेशल सेल की टीमें भी लगी हुई हैं. लगभग 50 से ज्यादा लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस मुखबिरों के साथ-साथ सर्विलांस की मदद भी ले रही है.
इस मामले पुलिस को जल्दी ही कोई ठोस सबूत मिलने की आशा है. इसके जरिए पुलिस को हत्या की वजह या हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. वहीं, घटनास्थल से बरामद किए एफएसएल नमूनों की रिपोर्ट भी जल्द मंगाने की मांग की जाएगी. इससे घटनास्थल से मिले खून के धब्बों को मैच किया जा सके.