मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक फौजी के पास से पीओके की अवैध पिस्टल समेत हैंडग्रेनेड मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींड उड़ गई. दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छुट्टी पर घर आए फौजी ने अपने पिता पर ही गोली चला दी.
मामला ग्वालियर की गोवर्धन कॉलोनी का है. बीती रात इस कॉलोनी के लोग अचानक गोली चलने की आवाज़ से जाग उठे. गोली चलने की आवाज़ रामप्रताप भदौरिया के घर से आई थी. जब पुलिस यहां तो लोगों को पूरा मामला पता चला.
दरअसल, रामप्रताप भदौरिया का बेटा राजीव सेना में लांस नायक के पद जम्मू में तैनात है. देर रात पिता पुत्र में किसी बात पर बहस हुई जिसके बाद नशे में धुत राजीव भदौरिया ने अपने पिता रामप्रताप पर पिस्टल से गोली चला दी. हमले में रामप्रताप बाल बाल बच गए. और घर के एक कमरे में जाकर छिप गए. हमले के बाद राजीव ने अपने पिता को हेंडग्रेनेड से उड़ाने की धमकी भी दी.
जब नशे में डूबा राजीव सो गया तब वे बाहर निकले और पुलिस को घटना की जानकारी दी. शनिवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजीव को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने पिता के कहने पर राजीव के कमरे की तलाशी ली तो वहां से लाइसेंसी रिवाल्वर के अलावा पाक अधिकृत कश्मीर का एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ. साथ ही कई अवैध कारतूस और एक हैंडग्रेनेड भी मिला.
अवैध पिस्टल और कारतूस देखकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने लांस नायक के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब सेना की यूनिट को भी हेंडग्रेनेड और पीओके मेड पिस्टल की जानकारी दी है.
गिरफ्तार किया गया फौजी राजीव भारतीय सेना की 19AD यूनिट में लांस नायक है. वह 15 साल से सेना में नौकरी कर रहा है. उसके दो बच्चे हैं लेकिन राजीव पत्नी से झगड़ता रहता है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.