नोटबंदी के बाद से नये-पुराने नोटों की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक लावारिस बैग से 2000 रुपये के 100 नोट मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस भी लावारिस बैग से नोट बरामद होने से सकते में है. फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
एक ओर जहां घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को नोट नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं लावारिस पड़े बैग से 2000 के नये नोट मिलने से लोग हैरान हैं. पुलिस के अनुसार, कविनगर स्थित विवेकानंद नगर इलाके में एक दफ्तर के बाहर दो लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली थी.
पुलिस ने वहां पहुंच बैग्स की तलाशी ली. जिसके बाद एक बैग से पुलिस ने 2000 के 100 नोट बरामद किए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए बैग के मालिक की तलाश में जुट गई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.