वेस्ट बंगाल के बर्धमान में 2015 में हुई एक महिला की हत्या के मामले में बांकुड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को कोर्ट ने कथित घर में खुदाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस ने घर से महिला का कंकाल बरामद कर लिया.
पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ स्थित बेलग्राम इलाका इस समय सन्नाटे का शिकार है. हर कोई घर से बरामद कंकाल के बारे में बात कर रहा है. पुलिस के अनुसार, अप्रैल 2015 से गायब पूजा का शव यहां के एक घर से बरामद किया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पूजा के पति कालू चंद्र सेन की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है.
पुलिस पूछताछ में कालू ने बताया कि वह पूजा को पसंद नहीं करता था. इसी वजह से उसने पूजा की हत्या कर दी और लाश को अपने घर से कुछ दूरी स्थित निर्माणाधीन मकान में दफना दिया था. पूजा के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने कालू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
कालू ने सख्ती से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया था. जिस घर से कंकाल बरामद किया गया, उस घर की मालकिन प्रतिमा सरकार बेहद डरी हुई है. उन्होंने कहा, उनका परिवार काफी सकते में हैं कि जिस घर में वह रहते हैं, उसके नीचे लाश को दफनाया गया था. पूजा के परिजनों ने कालू के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.