scorecardresearch
 

पति की रिहाई के बदले मांगी इज्जत, रंगे हाथ धरा गया रंगीला थानेदार

राजस्थान के जोधपुर में एक पुलिस अफसर ने वर्दी को दागदार करते हुए एक आरोपी को छुड़ाने के एवज में उसकी पत्नी उसकी आबरू का ही सौदा करने लगा. आरोपी की पत्नी के व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंची. इसके जाल बिछाकर एसीबी ने दागी पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
राजस्थान के जोधपुर की घटना
राजस्थान के जोधपुर की घटना

Advertisement

राजस्थान के जोधपुर में एक पुलिस अफसर ने वर्दी को दागदार करते हुए एक आरोपी को छुड़ाने के एवज में उसकी पत्नी उसकी आबरू का ही सौदा करने लगा. आरोपी की पत्नी के व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंची. इसके जाल बिछाकर एसीबी ने दागी पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के राजीवगांधी नगर के एसएचओ कमलदान चारण ने एक व्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा. उसकी पत्नी जब पति को छुड़ाने एसएचओ के पास गई, तो उसने रिश्वत में दो लाख रुपये मांगे. पत्नी के पास पूरे पैसे नहीं हो पाए, तो एक लाख नगद और बाकी का चेक लेकर एसएचओ ने कहा कैश लाने के बाद आना.

इधर, आरोपी की पत्नी के पास पैसे के इंतजाम नहीं हो पा रहे थे. एसएचओ पैसे मांगने के बहाने व्हाट्सएप पर बात करने लगा. इतना ही नहीं पैसे के बदले एक रात हमबिस्तर होने का ऑफर देने लगा. उसके साथ अश्लील बातें करने लगा. महिला लगातार किसी तरह से बचने की कोशिश करने लगी. बीमारी का बहाना बनाकर मोइबल बंद कर देती.

Advertisement

मंगलवार की शाम एसएचओ ने फोन कर कहा कि आज रात उसकी गश्त है. वह एक लाख का चेक वापस लेकर आ रहा है. रात में महिला के साथ आनंद लेगा और उसके बदले अगले दिन उसके पति को जेल से बाहर निकलावा देगा. महिला अपनी इज्तत पर आंच आते देख एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंची. एसीबी ने एसएचओ के लिए जाल बिछाया.

मंगलवार की रात थानेदार जैसे ही महिला के घर में घुसकर कमरा अंदर से बंद किया, एसीबी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. उसकी जेब से महिला के दिए रिश्वत के एक लाख के चेक भी बरामद हुए. रंगीले थानेदार को पकड़कर अधिकारी थाने ले गए, पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement