यूपी के बरेली में पशुओं की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे एक दारोगा को गोली मार दी. गम्भीर रूप से घायल दरोगा को बरेली स्थित मेडिकल कालेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक, फरीदपुर थाने में तैनात 34 वर्षीय दारोगा मनोज मिश्र बुधवार रात गश्त पर निकले थे. रात करीब सवा 10 बजे जब वह अपने सहयोगी के साथ पदारथपुर गांव के पास नहर पुलिया के किनारे से गुजर रहे थे.
उस समय कुछ पशु तस्कर 50-60 जानवरों को हांककर ले जाते दिखे. पुलिस टीम ने पशु तस्करों को घेरकर उनमें से दो को पकड़ लिया. अन्य तस्करों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस उपमहानिरीक्षक आर.के.एस. राठौड़ ने बताया कि इसी दौरान एक गोली दारोगा के पेट में जा लगी. उसके बाद मौका देखकर पशु तस्कर भाग निकले. घायल दरोगा को मेडिकल कालेज ले जाया गया. वहां उनकी मौत हो गई.