scorecardresearch
 

विकास दुबे के करीबी जय बाजपेयी की हैं तीनों लावारिस कारें, STF कर रही पूछताछ

तीनों गाड़ियां क्षेत्र के कारोबारी जय बाजपेयी की हैं. जय बाजपेयी के साथ विकास दुबे की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अब एसटीएफ जय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
विकास दुबे
विकास दुबे

Advertisement

  • पुलिस तीनों गाड़ियों को लेकर थाने आ गई है
  • तीनों गाड़ियां क्षेत्र के कारोबारी जय बाजपेयी की हैं.

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के मामले में पुलिस अभी अपराधियों की तलाश में जुटी है. इसी दौरान पुलिस को काकादेव थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके में तीन लावारिस लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं. काले रंग की तीनों गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है. पुलिस तीनों गाड़ियों को लेकर थाने आ गई है.

तीनों गाड़ियां क्षेत्र के कारोबारी जय बाजपेयी की हैं. जय बाजपेयी के साथ विकास दुबे की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अब एसटीएफ जय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं विकास दुबे के साथ जय की वायरल हो रही तस्वीरों ने उस पर शक गहरा दिया है. पुलिस ने तीनों कारों को काकादेव थाने की लावारिस सामान की सूची में शामिल कर लिया है.

Advertisement

कारों को जब्त कर लिया गया

बता दें कि कारोबारी जय बाजपेयी ने कम समय में बहुत अधिक पैसा कमाया है. जय बाजपेयी का गांव भी विकास के गांव के पास है. ऐसे में एसटीएफ उससे किसी बड़े खुलासे की उम्मीद में पूछताछ करने में लगी है. पुलिस का कहना है कि अभी कारों को जब्त किया गया है बाकी पूछताछ के बाद जानकारी दी जाएगी.

कानपुर मामले में तत्कालीन एसएसपी अनंत देव की भूमिका की भी जांच होगी. शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा ने एसओ विनय तिवारी के ख़िलाफ़ शिकायत की थी. लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद एसएसपी ने संज्ञान नहीं लिया था. सीओ ने लिखा था कि अगर विनय तिवारी के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. सीओ ने कहा था कि एसओ विनय तिवारी की विकास दुबे से मिलीभगत है.

Advertisement
Advertisement