scorecardresearch
 

पति का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, इसलिए बिदिशा ने की आत्महत्या

गुडगांव पुलिस ने असम की एक मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ की आत्महत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस आत्महत्या का कारण बिदिशा के पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर माना जा रहा है. पुलिस ने उसके पति निशित झा को कोर्ट में पेश किया, जहां से निशित को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Advertisement
X
पुलिस को पहले से ही बिदिशा के पति पर शक था
पुलिस को पहले से ही बिदिशा के पति पर शक था

Advertisement

गुडगांव पुलिस ने असम की एक मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ की आत्महत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस आत्महत्या का कारण बिदिशा के पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर माना जा रहा है. पुलिस ने उसके पति निशित झा को कोर्ट में पेश किया, जहां से निशित को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

गुडगांव पुलिस ने निशित से पूछताछ के बाद दावा किया है कि बिदिशा के पति ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसके मुताबिक, बिदिशा ने आखिरी बार फोन पर उसी से बात की थी. फोन पर ही दोनों का जमकर झगड़ा हुआ था. झगडे का कारण निशित का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था.

दरअसल, झगड़े के बाद निशित ने बिदिशा को कई बार फोन किया था. बिदिशा की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर निशित ने अपने फ्लैट ब्रोकर को फोन किया था. फिर ब्रोकर उनके फ्लैट पर गया था. बहुत देर तक जब किसी ने गेट नहीं खोला तो उसे शक हुआ. निशित को जानकारी देते हुए ब्रोकर ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा था.

Advertisement

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बिदिशा फांसी लगा चुकी थी. ब्रोकर ने ही इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी. गुडगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिदिशा का शव को कब्जे में ले लिया था. वहीं से पुलिस ने उसका फोन भी बरामद किया था.

शुरूआती जांच में निशित ने पुलिस को घटना के समय मुंबई होने की बात कही थी. लेकिन जब उसके फोन की लोकेशन जांची गई तो लोकेशन कहीं और की निकली थी. निशित ने अपना फोन गाजियाबाद में अपने दोस्त के यहां होना बताया था, जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से उसका फोन बरामद कर लिया था.

इन्ही कारणों के चलते पुलिस का शक निशित पर पक्का होता जा रहा था. बिदिशा के पिता ने भी अपनी शिकायत में निशित पर उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ-साथ उसके प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया था. इस मामले में पति-पत्नी और 'वो' का एंगल साफ नजर आया है. पुलिस अभी भी निशित से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement