scorecardresearch
 

दिल्लीः लड़कियों की आड़ में चल रहा था जॉब दिलवाने और ब्लैकमेलिंग का काला खेल

राजधानी दिल्ली में एक ऐसा शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसने लड़कियों की आड़ में पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की दुकान खोल रखी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी इमरान
पुलिस गिरफ्त में आरोपी इमरान

Advertisement

राजधानी दिल्ली में एक ऐसा शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसने लड़कियों की आड़ में पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की दुकान खोल रखी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का है. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम इमरान है. इस शातिर ठग के कारनामे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल इमरान न ही अखबारों में इश्तेहार देता था और न ही लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल करता था. इसके बावजूद आरोपी ने एमबीए, एलएलबी और इंजीनियरिंग किए हुए दर्जनों बेरोजगार नौजवानों को लाखों का चूना लगा दिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वर्तमान में लक्ष्मी नगर इलाके में एक एक्सीलेंट जॉब सोल्यूशन के नाम से दफ्तर खोला हुआ था. आरोपी ने सिर्फ लड़कियों को ही अपने दफ्तर के लिए नौकरी पर रखा था. यह लड़कियां उन लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी, जिन्हें नौकरी की जरूरत होती थी. पढ़े-लिखे युवक नौकरी की तलाश में इनके पास आते थे.

Advertisement

यह लोग नौकरी दिलाने के एवज में हर किसी से 4 हजार रुपये लेते थे और उन्हें इसकी एक रसीद देते थे. ठगी का यह सिलसिला 3 महीनों तक चलता था. इस दौरान आरोपी इमरान पीड़ितों को जॉब दिलवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता था और फिर अचानक दफ्तर बंद कर वहां से फरार हो जाता था. पुलिस पूछताछ में इमरान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

इमरान ने पुलिस को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वह नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है. उसने बताया कि जब कोई उनसे पैसे वापस मांगने की बात करता था तो वह लोग उन्हें दफ्तर में काम करने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ या फिर रेप के आरोप में झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी तक देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement