छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में डीआरजी के 4 जवान शहीद हो गए और 9 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. इनमें से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को हेलीकाप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है.
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र से डीआरजी और एसटीएफ का संयुक्त बल नक्सली गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. ग्राम ईरपानार और गोमटेर के मध्य जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया.
इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की. लगभग दो घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हुई. इसके बाद अंतत: नक्सली घने जंगलों की ओट लेकर भाग खड़े हुए. लेकिन जाने से पहले पुलिस को नुकसान पहुंचा गए.
डीआईजी सुंदरराज ने कहा कि नक्सली हमले में डीआरजी के दो एएसआई समेत कुल चार जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 9 अन्य घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर लाया गया है. रायपुर में उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थिति गंभीर है.
आईजी सिन्हा ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कुछ नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं. घायल नक्सलियों के शव उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे.