scorecardresearch
 

नक्सली हमले में एसओजी का 1 जवान शहीद, 6 गंभीर रूप से घायल

ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक जवान की मौत हो गई और छह घायल हो गए हैं. घटना रविवार देर रात बालीगुडा ब्लॉक के पोखरीबंधा के निकट हुई, जब सुरक्षाकर्मी खामानाखोला जंगल में तलाशी अभियान से लौट रहे थे.

Advertisement
X
ओडिशा के कंधमाल जिले की घटना
ओडिशा के कंधमाल जिले की घटना

Advertisement

ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक जवान की मौत हो गई और छह घायल हो गए हैं. घटना रविवार देर रात बालीगुडा ब्लॉक के पोखरीबंधा के निकट हुई, जब सुरक्षाकर्मी खामानाखोला जंगल में तलाशी अभियान से लौट रहे थे.

पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बहरामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत जवान की पहचान कालाहांडी जिले के लक्ष्मीकांत जानी के रूप में हुई है. नक्सलियों का पता लगाने के लिए जंगल में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक वदीर्धारी नक्सली को मार गिराया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. मौके से बंदूकें और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं. भैरमगढ़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिग के लिए रवाना किया गया था.

Advertisement

जंगल में भागे सभी नक्सली
बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि सुराखेड़ा गांव के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुककर हुयी फायरिंग के बाद अंतत: नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए.

वर्दीधारी नक्सली का शव मिला
उन्होंने बताया घटनास्थल की सर्चिग के दौरान एक वदीर्धारी नक्सली का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान रतन उज्जी उर्फ रतन हेमला स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य के रूप में की गई है. वह मिरतुर एलओएस का डिप्टी कमांडर, कंपनी नंबर 2 का सदस्य और माटवाड़ा एलओएस कमांडर के पद पर भी काम कर चुका है.

 

Advertisement
Advertisement