scorecardresearch
 

बेगूसराय: पुलिस-पब्लिक में हिंसक झड़प के बाद तनाव

बिहार में बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इसमें पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

Advertisement
X
पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में युवक की मौत हो गई.
पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में युवक की मौत हो गई.

बिहार में बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इसमें पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

पुलिस के अनुसार, हरपुर चौक के पास ट्रक से कुचलकर गैरेज में काम करने वाले मोहम्मद सरफराज और उसके भांजे मोहम्मद जहांगीर की मौत हो गई. इसके बाद लोग हंगामा करने लगे. ट्रक चालक की पिटाई भी कर दी. हाईवे भी जाम कर दिया.

पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय ले गई. इस बीच कुछ लोगों सड़क के किनारे बने पुलिस सहायता केन्द्र पर धावा बोल दिया और आग लगा दी. वहां तैनात छह पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.

पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी, जिसमें हरपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. सोनू की मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वे सड़क पर उतर आए.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पुलिस के एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement