scorecardresearch
 

पार्कों में बैठे प्रेमी जोड़ों की आई शामत, पुलिस चला रही है अभियान

यूपी के इलाहाबाद में इनदिनों प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के पार्कों में महिला पुलिस शादी वर्दी में छापे मारकर प्रेमी जोड़ों को पकड़ रही हैं. उसके बाद लड़कियों को डांटकर वहां से भगा दिया जाता है और लड़कों को मुर्गा बनाया जाता है. डंडे बरसाए जाते हैं.

Advertisement
X
इलाहाबाद में प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
इलाहाबाद में प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

यूपी के इलाहाबाद में इनदिनों प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के पार्कों में महिला पुलिस शादी वर्दी में छापे मारकर प्रेमी जोड़ों को पकड़ रही हैं. उसके बाद लड़कियों को डांटकर वहां से भगा दिया जाता है और लड़कों को मुर्गा बनाया जाता है. डंडे बरसाए जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को इलाहाबाद पुलिस की शक्ति टीम ने पार्कों में बैठे प्रेमी जोड़ों को पकड़ा. करीब एक दर्जन लड़कों को उनकी गर्लफ्रेंड के सामने ही मुर्गा बनाया गया. लड़कियों को डांटकर घर भेज दिया गया, लेकिन लड़कों की जमकर धुनाई हुई. इस कार्यवाही से प्रेमी जोड़ों में दहशत है.

सीओ अलका भटनागर ने बताया कि लड़के-लड़कियां स्कूल छोड़कर पार्क में बैठे नजर आते हैं. कई बार कुछ अश्लील हरकतें भी करते हैं. लोगों को शर्मसार होना पड़ता है. इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है. पार्क के कर्मचारियों को भी नाबालिग जोड़ों को पार्क में नहीं आने देने का निर्देश दिया गया है.

महिला आयोग की एक सदस्य ने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है, लेकिन प्रेमी जोड़ों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना गलत है. आजकल बच्चे स्कूल जाने के बहाने घर से निकलते हैं, लेकिन पार्कों में बैठकर मौज-मस्ती करते हैं. ये गलत है. पुलिस को मारने-पीटने की बजाए समझाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement