हरियाणा पुलिस को डेरा सच्चा सौदा से जब्त किए गए एक बैग से गुरमीत राम रहीम का जाली पासपोर्ट मिला है. हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया कि पुलिस को बैग से गुरमीत के दो पासपोर्ट मिले जिनमें से एक जाली था. जाली पासपोर्ट को पुष्टि के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैग से कुछ दस्तावेज के अलावा क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जाली पासपोर्ट उस साजिश का हिस्सा था जो कथित तौर पर हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम को कोर्ट का फैसला आने के बाद भगाने के लिए रची थी. जिसे सतर्क पुलिस ने नाकाम कर दिया था.
बता दें कि हनीप्रीत पर 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को पुलिस हिरासत से भगाने के लिए कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है. बताया जाता है कि हनीप्रीत देश से बाहर भी कुछ समर्थकों के संपर्क में थी जो गुरमीत को भगाने की साजिश से जुड़े थे.
शुरू में गुरमीत को किसी सुरक्षित जगह पर ले जाने का मंसूबा था, उसे फिर वहां से विदेश भेज दिया जाता. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने एक डायरी में प्रवासी अनुयाइयों, अग्रणी वकीलों, नौकरशाहों और राजनीतिज्ञों के कॉन्टेक्ट नंबर लिखे हुए थे. ये डायरी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है. बताया जाता है कि हनीप्रीत ने ये डायरी 26 अगस्त को डेरा मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन विपश्यना इंसां को सौंपी थी.
पंचकूला हिंसा में चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी का भी हाथ?
हरियाणा पुलिस की जांच में 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी की संलिप्तता के संकेत मिले हैं. ये अधिकारी डेरा समर्थक बताया जा रहा है और फिलहाल इंटेलीजेंस विंग में तैनात है. पुलिस इस अधिकारी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है.