दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश को दो तरह की पॉलिथिन में लपेटा गया था. पुलिस को किसी राहगीर ने संदिग्ध पॉलिथिन बैग के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उसमें से लड़की की लाश बरामद हुई.
मामला साउथ दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके का है. शुक्रवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि बाबा गंगनाथ मार्ग के पास एक संदिग्ध पॉलिथिन में लिपटा कुछ पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने सावधानीपूर्वक पॉलिथिन बैग की जांच की और जब उसे खोला तो पुलिस वाले उसमें लड़की की लाश देखकर हैरान रह गए.
पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर उसकी जांच की तो पता चला कि लड़की की कनपटी और चेहरे पर चोट के निशान थे. जिसे देखकर पुलिस को लग रहा है कि लड़की का कत्ल कहीं और किया गया और बाद में लाश को लाकर यहां डाल दिया गया. अब पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी नूपुर प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की लड़की की लाश दो पॉलिथिन में लिपटी हुई थी. अंदर सफेद रंग की पॉलिथिन था और जबकि बाहरी तरफ गहरे रंग की पॉलीथिन का इस्तेमाल किया गया था. एडीसीपी ने बताया कि लाश वसन्त विहार थाना इलाके के बाबा गंगनाथ मार्ग के पास मिली है.
पुलिस शिनाख्त की कार्रवाई कर रही है. अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि लड़की की लाश को यहां किसने और कब फेंका था. पुलिस इस मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी कर सकती है.