दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर छेड़खानी का एक और मामला दर्ज हो गया है. मामला दर्ज कराने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि विधायक के साले की पत्नी है. उसने अपने पति को भी नामजद कराया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्ला खान की पत्नी के भाई की पत्नी यानी उनके साले की पत्नी ने जामिया नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. उस महिला के मुताबिक पिछले चार साल अमानतुल्ला उसे परेशान कर रहे थे.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति भी विधायक अमानतुल्ला का साथ दे रहा था. इसी वजह से महिला ने आप एमएलए के साथ साथ अपने पति के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर अमानतुल्ला और उनके साले के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 354, 506, 509, 498ए और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि पुलिस अब जल्द ही आप विधायक अमानतुल्ला से पूछताछ कर सकती है.