scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने 6 किलोमीटर पीछा कर छुड़ाई लड़की, टला 'निर्भया कांड'

दिल्ली पुलिस की बहादुरी ने देश की राजधानी में निर्भया जैसा दूसरा कांड नहीं होने दिया . पुलिस जवानों ने एक कार का पीछा कर बदमाशों के चंगुल से लड़की को सही सलामत छुड़ा लिया.

Advertisement
X
पुलिस जवानों की बहादुरी ने दिल्ली में दोहराने नहीं दिया निर्भया कांड
पुलिस जवानों की बहादुरी ने दिल्ली में दोहराने नहीं दिया निर्भया कांड

Advertisement

दिल्ली पुलिस की बहादुरी ने देश की राजधानी में निर्भया जैसा दूसरा कांड नहीं होने दिया. पुलिस जवानों ने एक कार का पीछा कर बदमाशों के चंगुल से लड़की को सही सलामत छुड़ा लिया. आरोपियों ने बुरी नीयत से लड़की और उसके दोस्त को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया था.

बुराड़ी से लिफ्ट के बहाने लड़की और उसके दोस्त को उठाया
छुड़ाई गई लड़की के दोस्त की बातों को मानें तो दिल्ली में एक बार फिर निर्भया कांड जैसी वारदात हो जाने की पूरी आशंका थी. जानकारी के मुताबिक बाहरी दिल्ली के बुराड़ी में शुक्रवार देर शाम एक लड़का और लड़की बस का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान एक सैंट्रो कार में सवार तीन बदमाश आए और दोनों को लिफ्ट देकर अपनी कार में बिठा लिया.

6 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों के चंगुल से छुड़ाई लड़की
थोड़ी देर जाने के बाद लड़के और लड़की को शक हुआ. विरोध करने पर आरोपियों ने लड़के का मोबाइल फोन छीनकर उसे कार से बाहर धक्का दे दिया. किसी तरह खुद को संभालने के बाद लड़के ने पुलिस पीसीआर वैन को यह सूचना दी. इसके बाद 6 किलोमीटर तक लगातार पीछा करने के बाद कार को पकड़ लिया गया. पुलिस ने कार सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है.

Advertisement

निर्भया कांड को याद कर कांप गई थी रूह
घटना के बाद सबको दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया कांड की याद कर लोगों की रूह कांप गई. तब दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका से लड़की और उसके दोस्त को लिफ्ट के बहाने ही उठाया गया था. बाद में लड़की से घिनौने तरीके से गैंगरेप और जान से मारने की कोशिश में दोनों को नंगी हालत में चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया था. इलाज के दौरान पीड़ित लड़की की मौत हो गई थी. इस वारदात के बाद देश भर में आंदोलन शुरू हो गए थे.

Advertisement
Advertisement