उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एसएसबी के जवानों ने नेपाल से तस्करी करके लाई जा रही पचास लाख रुपये की चरस बरामद की है. एसएसबी ने एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 50वीं बटालियन के कमाण्डेंट देशराज सिंह ने बताया कि सुबह के वक्त भारत-नेपाल सीमा पर बटालियन के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से साढ़े तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई.
कमाण्डेंट देशराज सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तस्कर से पता चला कि नशीला पदार्थ नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रूपये बताई जा रही है.
सशस्त्र सीमा बल की 50वीं बटालियन के कमाण्डेंट सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम राजेन्द्र यादव है. उसकी उम्र 28 साल है और वह सिद्घार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बे का निवासी है.