500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद से देश में बड़ी संख्या में नोट बरामदगी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में एक बार फिर पुलिस ने 65 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोटों को बरामद किया है.
आंध्र प्रदेश पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 1 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों को जब्त किया है. एक बार फिर शनिवार को पुलिस ने राज्य के प्रकासम जिले के गुल्लापल्ली गांव से 65 लाख रुपयों के पुराने नोटों को बरामद किया है.
सभी नोट एक कार से बरामद किए गए. बरामद रुपये के. हनुमान प्रसाद नामक किसी शख्स के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बरामद रकम को विजयवाड़ा स्थित आयकर विभाग के दफ्तर भेज दिया है. जांच अधिकारी वेंकटेश्वरलु ने बताया कि मामले की जांच जारी है. बरामद रुपयों के वेरीफिकेशन के बाद अगर सब कुछ सही पाया गया तो रुपये मालिक को लौटा दिए जाएंगे.