दिल्ली के रोहिणी में डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस बाकी 4 आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
दिल्ली पुलिस के एएसआई जोगेंद्र सिंह और उसकी महिला साथी की हत्या के मामले में पुलिस ने संदीप सिंह और जीत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि कत्ल की इस वारदात में कुल 6 लोग शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, जोगेंद्र सिंह दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में आरोपियों के साथ मिलकर शादी के नाम पर किसान घर बुक करवाता था.
इसकी आड़ में वह लोग सट्टे के काले कारोबार समेत कई अवैध धंधे करते थे. इन धंधों में जोगेंद्र की बराबर की हिस्सेदारी रहती थी. डीसीपी एम.एन. तिवारी ने बताया कि एक बार किसी बात पर जोगेंद्र सट्टा चलाने वाले गैंग से नाराज हो गया और उसने उन लोगों की पिटाई कर दी. अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपियों ने जोगेंद्र के मर्डर की प्लानिंग की और रोहिणी पहुंच गए.
रोहिणी स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में जोगेंद्र के होने की खबर मिलते ही सभी आरोपी वहां पहुंचे और जोगेंद्र को गोलियों से भून डाला . कमरे में मौजूद महिला ने हत्यारों को पहचान लिया था, लिहाजा उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने बताया कि जिस बंदूक से उन्होंने जोगेंद्र और महिला को गोली मारकर हत्या की थी, वह बंदूक कुछ महीने पहले जोगेंद्र ने ही उन्हें दिलवाई थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.