दिल्ली पुलिस ने न्यू अशोक नगर इलाके में रोडरेज के दौरान हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर यशपाल सिंह माही को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग रिवॉल्वर और कार भी बरामद कर ली है.
पुलिस ने बताया कि वारदात वाली रात आरोपी प्रॉपर्टी डीलर यशपाल सिंह माही नशे में धुत अपनी एंडेवर कार (UK08-AQ-1000) से नोएडा की ओर जा रहा था. न्यू अशोक नगर इलाके के पास अचानक उसकी कार फरीदाबाद निवासी दीपक कुमार की इनोवा कार से टकरा जाती है. जिसके बाद यशपाल और दीपक में कहासुनी होने लगती है.
इसी बीच यशपाल कार से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालता है और सीधा दीपक के सिर में गोली मार कर वहां से फरार हो जाता है. मामले की तफ्तीश में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दीपक के दोस्त यशपाल की कार का पीछा करते हुए दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के भीतर वारदात को सुलझा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.