राजधानी दिल्ली अब ड्रग्स कैपिटल में तब्दील होती जा रही है. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से टीम ने करीब चार किलो कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत तकरीबन 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान राहुल और नईम के रूप में की गई है. दोनों यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. आरोपी बरेली से कोकीन खरीदकर दिल्ली में बेचा करते थे. स्पेशल टीम को काफी समय से इनकी तलाश थी. मुखबिर के जरिए मिले इनपुट के बाद स्पेशल टीम ने इन्हें मादीपुर इलाके से धर दबोचा.
डीसीपी ने इस बारे में बताया, दोनों आरोपी बरेली की सरकारी अफीम की खेती से चोरी करवाकर वहीं की एक लैब में इसे ड्रग्स के रूप में तैयार करवाते थे. इसके बाद इसकी सप्लाई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में की जाती थी. मादीपुर भी दोनों अपने एक ग्राहक को कोकीन की सप्लाई करने आए थे.
बताते चलें, बरेली और आसपास के इलाकों में अफीम की खेती दवाइयों और मेडिकल प्रयोग के लिए पूरी तरह से वैध है. आरोपियों ने बताया, तैमूर खान नामक शख्स अफीम चोरी करने में इनकी मदद करता था. तैमूर ग्रामीणों की मदद से अफीम की चोरी करवाता है. फिलहाल स्पेशल टीम तैमूर की तलाश में जुट गई है.