scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बेसुरा गाने पर टोका तो दोस्तों ने कर दी SI की धुनाई

पुलिस ने बताया कि SI सुभाष के मारपीट करने के आरोप में उसके चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य दोस्त फरार चल रहे हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के इरादे से मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
दोस्तों ने पुलिसकर्मी को अधमरा किया
दोस्तों ने पुलिसकर्मी को अधमरा किया

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दोस्तों के हाथों एक सब इंस्पेक्टर की धुनाई की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. हैरानी वाली बात तो यह है कि SI सुभाष चौबे की उसके दोस्तों ने महज इस बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी, क्योंकि सुभाष ने उन्हें बेसुरा गाने पर टोक दिया था.

पुलिस ने बताया कि SI सुभाष के मारपीट करने के आरोप में उसके चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य दोस्त फरार चल रहे हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के इरादे से मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है.

घटना बिलासपुर के सरकंडा इलाके की है, जहां बस्तर में पोस्टेड SI सुभाष चौबे अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, सभी ने जमकर शराब पी रखी थी. शराब का नशा सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा था और सब मदहोश होकर राग छेड़ने में लगे हुए थे.

Advertisement

तभी बेसुरा गाना गाने पर सुभाष ने अपने ही एक दोस्त को टोक डाला और खुद गाना गाने लगा. यह बात उसके साथ बैठे दोस्तों को नागवार गुजरी. दोस्तों के बीच गाना गाने को लेकर तू-तू मैं-मै शुरू हो गई. झगड़ा आगे बढ़ा तो सुभाष अपने दोस्तों को वर्दी का रौब दिखाने लगा.

उनके बीच झगड़ा तीखा होने लगा, लेकिन किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि बेसुरा गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खून खराबे तक पहुंच जाएगा. वर्दी का रौब दिखाने की बात पर तो जैसे सुभाष के दोस्त बुरी तरह भड़क गए.

दोस्तों ने मिलकर सुभाष को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. SI सुभाष को गंभीर हालत में बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक सुभाष अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था. देर रात हुई आपसी वाद विवाद में सुभाष के दोस्तों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.

Advertisement
Advertisement