scorecardresearch
 

नक्सली हमले में जाबांज पुलिस अफसर शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में एक जाबांज पुलिस का अफसर शहीद हो गया. नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने इस जाबांज अफसर को आधा दर्जन से ज्यादा गोलिंया बड़े करीब से मारी. शहीद अफसर का नाम नरबद बोगा है. वह बाघ नदी इलाके के थाने में असिस्टेंट सब इस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

Advertisement
X
शहीद पुलिस अफसर नरबद बोगा
शहीद पुलिस अफसर नरबद बोगा

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में एक जाबांज पुलिस का अफसर शहीद हो गया. नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने इस जाबांज अफसर को आधा दर्जन से ज्यादा गोलिंया बड़े करीब से मारी. शहीद अफसर का नाम नरबद बोगा है. वह बाघ नदी इलाके के थाने में असिस्टेंट सब इस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

जानकारी के मुताबिक, नरबद बोगा ऐसे अफसर थे जो किसी भी समय दिन हो या रात क्राइम की सूचना मिलने के बाद जंगल में दाखिल हो जाते थे. नक्सली उनसे खौफ खाते थे. जंगली रास्तों की अच्छी जानकारी होने के चलते नरबद बोगा नक्सलियों के आवाजाही के तमाम रास्तों को बखूबी जानते थे.

बाघ नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धोरतलाव और चिरचारी के बीच देर शाम लगभग 6 बजे नक्सलियों ने NH-6 पर पुलिस पार्टी को अपना निशाना बनाया. ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग की. नरबद बोगा इसी पुलिस पार्टी का हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement