पंजाब में 14 साल की एक लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है, लेकिन उससे भी शर्मनाक उसके साथ पुलिसवालों का वह सलूक था जिसे सुनकर हर कोई शर्मसार हो गया. कैथल में पुरुष पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर पीड़िता के कपड़े उतरवाए. आरोप है कि उस दौरान एक पुलिसवाले ने पीड़िता की जांघों को भी छुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 वर्षीय रेप पीड़िता ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने एक नोटिस जारी कर हरियाणा के डीजीपी से अगली सुनवाई से पहले जवाब तलब किया है. पीड़िता ने बताया कि उसने 20 नवंबर, 2016 को रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी.
पीड़िता आरोपी को जानती है. कैथल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को पुलिसवालों के बर्ताव के बारे में भी बताया. पीड़िता के मुताबिक, 23 नवंबर को पुलिसवाले रेप के आरोपी के साथ उसे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) दफ्तर लेकर आए थे.
शिकायत के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कहा कि वह अपनी शर्ट के बटन खोलकर दिखाए कि उसका रेप हुआ है. इसके बाद एक पुलिसवाले ने उसकी जांघों पर हाथ रख दिया. आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने यह बात किसी से कही तो उसका मेडिकल नहीं करवाया जाएगा.
पीड़िता ने खुद के साथ हुई बदसलूकी के लिए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीजीपी से इस केस में हस्तक्षेप की मांग के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.