scorecardresearch
 

कठुआ रेप-मर्डर केस: हिरासत में पुलिसकर्मी, अधिकारी से पूछताछ

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने यहां के कठुआ जिले में नाबालिग के साथ रेप और हत्या मामले में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया है. वहीं एक अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
जम्मू एवं कश्मीर का मामला
जम्मू एवं कश्मीर का मामला

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने यहां के कठुआ जिले में नाबालिग के साथ रेप और हत्या मामले में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया है. वहीं एक अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले की वजह से सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं.

इससे पहले इस मामले में संदिग्धों के रूप में दो विशेष पुलिस अधिकारी दीपक कुमार खाजुरिया और सुरिन्द्र वर्मा की गिरफ्तारी के बाद आया है. भाजपा के कई नेताओं ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की है. पीडीपी के नेताओं ने हालांकि कहा है कि अपराध शाखा को यह जांच करने दिया जाना चाहिए.

लापरवाही से मामले की जांच के आरोप के बाद अपराध शाखा ने स्थानीय पुलिस से यह मामला अपने हाथ में ले लिया था. अपराध शाखा के सूत्रों ने कहा कि आठ वर्षीय आसिफा के साथ रेप और हत्या मामले मेंहेड कांस्टेबल तिलक राज को हिरासत में लिया गया है. सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

नाबालिग का शव 17 जनवरी को कठुआ जिले के हरिनगर से बरामद किया गया था. दत्ता पहले इस मामले के जांच अधिकारी थे. सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ता पुलिसकर्मी ने महत्वपूर्ण सबूतों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पीड़िता द्वारा पहने गए कपड़े को अपराध शाखा को सुपुर्द करने से पहले धोया गया था.

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रेप आरोपी के पक्ष में एकजुटता दिखाने पर नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कठुआ में हाल में पकड़े गए रेपिस्ट के बचाव में प्रदर्शन और मार्च से स्तब्ध हूं. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय झंडे के इस्तेमाल से भी भयाक्रांत हूं. यह अपवित्रता से कम कुछ भी नहीं है.

मुख्यमंत्री इस मामले में आरोपी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) दीपक कुमार के समर्थन में हिंदू एकता मंच द्वारा प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. दीपक कुमार को अपराध शाखा ने कठुआ जिले के हीरा नगर में आठ वर्ष की आसिफा के साथ रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement