दिल्ली के छावला स्थित कांगनहेड़ी गांव में तीन महिलाओं के रहस्यमयी तरीके से चोटी कट जाने की दहशत अभी कम भी नहीं हुई थी कि बीते दिन गुड़गांव में एक 13 साल की लड़की के चोटी काटने का मामला सामने आया. वहीं मंगलवार को फरीदाबाद में भी इसी तरह के एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं. अनदेखे साये, तंत्र-मंत्र या फिर किसी की बेहूदा शरारत...दिल्ली-NCR में इस तरह के बढ़ते मामलों से लोग बेहद खौफजदा हैं.
साल 2000 में 'मुंह नोंचवा' का था खौफ
साल 2000 में दिल्ली और यूपी में 'मुंह नोंचवा' नाम के अनदेखे भूत का खौफ था. जिसके चलते लोगों ने घरों की छतों पर सोना तो दूर रात के समय घरों से निकलना तक बंद कर दिया था. 'मुंह नोंचवा' का अर्थ है चेहरे को खरोंचने वाला. कई लोगों के साथ हुई घटनाओं के बाद यह सामने आया कि कोई है जो अचानक लोगों का मुंह नोच लेता है. 'मुंह नोंचवा' की वजह से कई लोगों की मौत होने की भी खबरें थीं.
'मंकी मैन' ने उड़ाई थी लोगों की नींद
'मुंह नोंचवा' के कुछ साल बाद अचानक एक बार फिर दिल्ली में 'मंकी मैन' की खबरों से दहशत फैल गई थी. कई लोगों ने 'मंकी मैन' को देखे जाने का दावा भी किया. 'मंकी मैन' द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की खबरें भी मीडिया में खूब सुर्खियां बनीं. 'मंकी मैन' के खौफ का आलम यह था कि दिल्लीवासी घरों के बाहर, छतों पर..रात भर पहरा देने लगे. मगर इसका नतीजा भी सिफर रहा. 'मंकी मैन' कहां से आया और कहां चला गया, यह बात आज तक एक रहस्य बनी हुई है.
मुंबई में भी 'मंकी मैन' की दहशत
'मंकी मैन' ने राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि एक वक्त में मायानगरी मुंबई में भी अपनी आहट से लोगों की नींदें उड़ा दी थी. मुंबई में कुछ ज्यादा आबादी वाले इलाकों में एकाएक 'मंकी मैन' द्वारा लोगों को जख्मी करने की खबरों से लोग सहम उठे थे. पुलिस और प्रशासन सभी एक ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो शायद था ही नहीं. अफवाहें उड़ी लेकिन जल्द ही उन अफवाहों ने दम भी तोड़ दिया. लिहाजा वो 'मंकी मैन' कौन था और कहां चला, यह भी आज तक एक रहस्य बना हुआ है.
जोधपुर में भी चोटी काटने वाले का खौफ
इसी साल जून में जोधपुर स्थित एक गांव में भी लड़कियों और महिलाओं की चोटी काटने की खबरें आईं थीं. कुछ महिलाओं ने दावा किया कि जब वह सो रही थीं, किसी शक्ति ने उनके बाल काट दिए और उसके बाद उनकी नाभि पर त्रिशूल जैसा निशान बना हुआ था. हालांकि इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली रहें. अभी तक यह मामला भी एक रहस्य बना हुआ है. हालांकि कुछ लोगों ने इसे तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा. लोगों का कहना था कि हो सकता है, तंत्र-मंत्र से जुड़ी साधना को पूरा करने के लिए शायद यह किसी तांत्रिक की करतूत हो.