scorecardresearch
 

पॉप स्टार रेमो को गोवा पुलिस ने जारी किया समन

पॉप सिंगर रेमो फर्नांडीस और उनके बेटे जोहान के खिलाफ दायर एक मामले में ताजा समन जारी किया गया है. रेमो के बेटे की कार के चपेट में आने के बाद एक नाबालिग लड़की को धमकी दिये जाने का केस दर्ज किया गया था.

Advertisement
X

Advertisement

गोवा पुलिस ने गायक रेमो फर्नांडीस और उनके बेटे जोहान के खिलाफ दायर एक मामले में ताजा समन जारी किया है. रेमो के बेटे की कार के चपेट में आने के बाद एक नाबालिग लड़की को धमकी दिये जाने का केस दर्ज किया गया था. अगासेम थाना में सोमवार को फर्नांडीस को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन यूरोप यात्रा के कारण वह पेश नहीं हो सके हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर जिवबा दलवी ने बताया कि हमने 23 दिसंबर को उपस्थित रहने के लिए ताजा समन जारी किया है. उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जोनाह को सोमवार की सुबह में समन दिया गया, जबकि बुधवार की शाम में रेमो को बुलाया गया था. पुलिस को फर्नांडीस अपने सियोलीम स्थित आवास पर नहीं मिले, इसलिए के दरवाजे पर समन चस्पा कर दिया गया.

Advertisement

बताते चलें कि रविवार को एक बयान जारी करके रेमो ने कहा था, 'मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि 21 दिसंबर को पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो पाउंगा, क्योंकि मैं बहुत जरूरी काम से यूरोप में हूं.' गायक फर्नांडीस पर यह आरोप है कि उसने सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीन दिसंबर को लड़की को धमकी दी थी. इसके बाद केस दर्ज कराया गया है.

 

Advertisement
Advertisement