आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब बिहार में भी दस्तक दे दी है. बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा इलाके में कुछ ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिनमें युवाओं से आईएस से जुड़ने की अपील की गई है.
नौहट्टा में इन पोस्टरों के मिलने से दहशत का माहौल बन गया है. कथित पोस्टरों पर हाथ में बंदूक लिए और नकाब पहने आतंकवादियों की तस्वीरें हैं. इन पोस्टरों में आईएस से जुड़ने की अपील अंग्रेजी में लिखी गई है. पोस्टरों में लिखा है, 'बिहार के हर जिले में आईएस आ गया है. आईएस युवाओं से साथ आने की अपील करता है.'
हालांकि यह भी माना जा रहा है कि यह हरकत कुछ शरारती तत्वों की हो सकती है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. बताते चलें कि रोहतास जिला खासकर नौहट्टा और उसके आसपास का इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. इससे पहले भी इन इलाकों में नक्सलियों और आईएस की सांठगांठ की बातें कही जा चुकी हैं.
Nauhatta: Posters inviting youth to join ISIS surface in Bihar. pic.twitter.com/18eanju2SE
— ANI (@ANI_news) 19 March 2017
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश में शाजापुर के पास एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ था. ठीक उसी दिन एटीएस ने लखनऊ की हाजी कॉलोनी में आतंकी सैफुल्ला को घेर कर मार गिराया था. इस केस को आतंकी संगठन आईएस से जोड़कर देखा जा रहा था. फिलहाल यूपी एटीएस इस मामले की जांच कर रही है.