scorecardresearch
 

यूपीः दहेज के लिए महिला पर डाला तेजाब

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दहेज को खातिर एक विवाहिता पर उसके पति और चार ससुरालीजनों ने तेजाब डाल दिया. जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दहेज को खातिर एक विवाहिता पर उसके पति और चार ससुरालीजनों ने तेजाब डाल दिया. जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मामला एटा जिले के मिर्जापुर गांव का है. जहां कासगंज के रहने वाले अवनीश का विवाह कुछ समय पहले गीता के साथ हुआ था. गीता के परिवारवालों ने शादी के समय अपनी हैसीयत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही गीता के ससुराल वाले और दहेज की मांग करते रहे.

आए दिन उसका पति और ससुराल वाले उसे अपने मायके से और दहेज लाने के लिए कहते थे. मना करने पर उसे मारा-पीटा जाता था. घर में गीता का रहना मुहाल हो चुका था.

पुलिस के मुताबिक दहेज की मांग लेकर ही पिछले सप्ताह गीता के पति और परिवार के चार अन्य सदस्यों ने उस पर तेजाब डाल दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

Advertisement

किसी तरह से गीता प्राथमिकी दर्ज कराने पुलिस थाने गई, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय अदालत का रुख किया. कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.

संबंधित थाने के प्रभारी धीरजपाल सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

Advertisement
Advertisement