लखनऊ में महज 8 साल के मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की हद पार कर दी गई. वह बच्चा खेलने के लिए एक ट्रांसपोर्ट बस पर चढ़ गया, तो उसके कर्मचारी इतने बौखला उठे कि जमकर मारापीटा और उसके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़कर जला दिया. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो ठाकुर ट्रांसपोर्ट की बस पर चढ गया और वहीं खलने लगा. बच्चे की इस खेल को बस के दो कर्माचारियों ने हिमाकत समझी. पहले उसे मारा पीटा और फिर चोरी का आरोप लगाते हुए सबक सिखाने की ठान ली. उसको पेट्रोल पंप पर घसीटते हुए ले गए.
इसके बाद आरोपियों ने मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़क दिया. बच्चा तड़पता रहा और वो हैवानियत करते रहे. वहां खड़े राजू नाम के एक शख्स ये सब देखा नहीं गया. वह आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल भागा. रास्ते में 100 नंबर पर फोन कर वारदात की जानकारी भी दर्ज कराई.
एसपी (पूर्वी) शिवराम यादव ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली लड़के के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. आईपीसी की धारा 326 के तहत अभियुक्त सोनू ओर मुनीस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. बच्चे की हालत में सुधार है.