गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. हरियाणा पुलिस की थ्योरी को पलटते हुए सीबीआई ने रेयान स्कूल के ही 11वीं छात्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को इसी आरोप में गिरफ्तार किया था.
सीबीआई की थ्योरी गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी से पूरी तरह अलग है. इसमें प्रद्युम्न ठाकुर के हत्या का आरोपी 11वीं के एक छात्र को बताया गया है. सीबीआई का दावा है कि आरोपी छात्र ने स्कूल बंद कराने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. वह पढ़ने में सही नहीं था. उसे डर था कि पीटीएम में उसकी शिकायत होगी और वह परीक्षा में फेल भी हो सकता है.
सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. टॉयलेट में उसने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. आरोपी ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण का प्रयास किया, फिर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है.
पुलिस की थ्योरी:
- बस कंडक्टर अशोक कुमार ने की प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या
- अशोक ने बस के टूल बॉक्स में रखे चाकू से की हत्या
- प्रद्युम्न ठाकुर ने बस कंडक्टर को टॉयलेट में गलत काम करते देखा
- बस कंडक्टर ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं रहा
सीबीआई की थ्योरी:
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं के छात्र ने की प्रद्युम्न की हत्या
- आरोपी छात्र ने एक दिन पहले बाजार से खरीदे चाकू से की हत्या
- आरोपी छात्र स्कूल में छुट्टी कराकर परीक्षा और पीटीएम टालना चाहता था
- छात्र ने प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं किया था
कहानी एक, किरदार अलग
सीबीआई और हरियाणा पुलिस की थ्योरी पर नजर डालें, तो साफ दिखता है कि दोनों की कहानी लगभग एक जैसी है. दोनों में ही चाकू, टॉयलेट, पीड़ित और लगभग परिस्थिति एक जैसी है. बस बदला है, तो किरदार यानी हत्या का आरोपी. पुलिस हत्या का आरोपी बंस कंडक्टर को बता रही थी, तो अब सीबीआई स्कूल के 11वीं के छात्र को दोषी मान रही है.
- आरोपी छात्र पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस, सीबीआई जुवेनाइस जस्टिस बोर्ड के सामने करेगी पेश
- सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र ने कबूल किया अपना गुनाह, सीबीआई पहले भी कर चुकी है पूछताछ
- सूत्रों के मुताबिक, हत्या के मामले में कोर्ट करेगी फैसला, आरोपी को नाबालिग माना जाए या नहीं
- सीबीआई ने जांच के दौरान पूरी घटना को किया रीकंस्ट्रक्ट, स्कूल कर्मचारियों और छात्रों से भी की बात
- सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड से मिले केस के सुराग, सीसीटीवी के ही आधार पर आरोपी छात्र को हिरासत में लिया
- हत्या में इस्तेमाल हथियार की भी पहचान, जांच के दौरान मुख्य संदिग्ध था आरोपी छात्र
- सीबीआई ने बताया कि आरोपी छात्र के अभिभावक भी थे लगातार संपर्क में, पढ़ने में अच्छा नहीं था छात्र
- आरोपी छात्र के पिता का बयान, मेरे बेटे को फंसाने की कोशिश की जा रही है
- आरोपी छात्र के पिता की दलील, उनके बेटे ने ही सबसे पहले स्कूल की टीचरों को दी थी इसकी जानकारी
- रात को पूछताछ के लिए छात्र को ले गई थी सीबीआई, 12 बजे परिवार को दी गई जानकारी, बेटे के खिलाफ हत्या का केस
- सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, यह कहना मुश्किल है कि प्रद्युम्न की हत्या के लिए पहले से थी प्लानिंग
- सीबीआई जांच में बस कंडक्टर अशोक कुमार का नहीं है नाम, पहले पुलिस ने बनाया मुख्य आरोपी
- पुलिस ने किया था दावा, कंडक्टर ने माना था गुनाह, कोर्ट में पेशी के दौरान, आरोपों को बताया था गलत
- प्रद्युम्न के परिवार ने पहले भी जताई थी आशंका, पिता ने कहा था कि स्कूल वाले कुछ छुपाने की कर रहे थे कोशिश
- प्रद्युम्न के पिता ने दिया था बयान, बस कंडक्टर को बनाया जा रहा है मोहरा
- 8 सितंबर को स्कूल में हुई सात साल के प्रद्युम्न की हत्या, बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा था शव