scorecardresearch
 

रेयान के स्टाफ से हुई पूछताछ, पढ़ें पुलिस को किसने क्या बताया

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है. कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि स्कूलों की सुरक्षा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं. कोर्ट ने 3 हफ्तों में जवाब देने को कहा है.

Advertisement
X
प्रद्युम्न की हत्या के बाद लगातार उठ रहे स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल
प्रद्युम्न की हत्या के बाद लगातार उठ रहे स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है. कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि स्कूलों की सुरक्षा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं. कोर्ट ने 3 हफ्तों में जवाब देने को कहा है. गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

चंडीगढ़ हाईकोर्ट में बेल के लिए याचिका करेगा पिंटो परिवार

वहीं इससे अलग बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक पिंटो परिवार अब चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. हाई कोर्ट ने पिंटो परिवार को शुक्रवार की शाम तक अपने-अपने पासपोर्ट मुंबई पुलिस के पास जमा कराने का आदेश दिया है. प्रद्युम्न की हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए रेयान स्कूल के मालिकों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी.

Advertisement

मुंबई में MNS का प्रदर्शन

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता मुंबई में कांदीवली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. MNS की जनरल सेकेट्ररी शालिनी ठाकरे भी प्रदर्शन में मौजूद हैं. मनसे कार्यकर्ता स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने की मांग कर रहे हैं.

वकील ने कहा कि निर्दोष है अशोक

प्रद्युम्न हत्या का आरोपी कंडक्टर अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा है कि अशोक को फंसाया जा रहा है. पुलिस और स्कूल ने अशोक पर दबाव बनाया था. वकील ने कहा है कि पुलिस ने अशोक को टॉर्चर किया था. 

रेयान स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की गई है. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ हुई. पढ़ें पूछताछ में किसने क्या कहा...

1. फ्रांसिस थॉमस ने कहा कि उन्होंने स्कूल की सुरक्षा से जुड़े किसी भी प्रपोजल को नहीं रोका है, उन्होंने सभी प्रपोजल मुंबई हेडक्वाटर भेज दिए थे. आपको बता दें कि थॉमस नॉर्थ इंडिया में 23 स्कूलों के हेड हैं.

2. जे. थॉमस ( HR हेड, रेयान स्कूल) - उन्होंने कहा कि वॉशरूम के टूटे कांच के बारे में उन्होंने फ्रांसिस को लिख दिया था.

3. राखी, पूर्व प्रिंसिपल. इन्होंने घटना से 6 महीने पहले ही स्कूल से इस्तीफा दिया है. उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी कि उनके कार्यकाल में कांच बदलने में देरी क्यों हुई.

Advertisement

4. अंजू (सेक्शन इंचार्ज, क्लास टीचर) - घटना के दौरान अंजू स्कूल में ही थी और रिस्पॉन्स करने वालों में से सबसे पहले थी. अंजू ने ही परिवार को सूचना दी थी और प्रद्युम्न को अस्पताल ले गई थी.

5. नीरजा बत्रा, प्रिंसिपल (अभी सस्पेंड) - नीरजा ने अपना बयान पुलिस के सामने दर्ज करवा दिया है. उन्हें गुरुग्राम स्कूल का एडिशनल चार्ज दिया गया था.

6. हरपाल, माली - हत्या के बाद वॉशरूम में सबसे पहले घुसने वालों में से एक था.

7. सौरभ (बस ड्राइवर) - सौरभ ने कहा था कि चाकू बस टूल का हिस्सा नहीं था.

CBSE दायर करेगी अपनी रिपोर्ट

प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीएसई शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. सीबीएसई की जांच में स्कूल की घोर लापरवाही का खुलासा हुआ था. सीबीएसई के मुताबिक स्कूल में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया. इस मामले की जांच कर रही पांच सदस्यों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्कूल के बाथरूम के बाहर का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. वहीं तय मापदंडों के विपरीत स्कूल की बाहरी दीवार छोटी थी, जिससे कोई भी स्कूल में दाखिल हो सकता था.

पहले भी मिल चुकी है राहत

बताते चलें कि प्रद्युम्न मर्डर केस में रेयान इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इससे पहले भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिंटो फैमिली की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गुरुवार तक की राहत दी थी. इससे पहले मंगलवार को भी हाई कोर्ट ने उन्हें एक दिन की राहत दी थी. जिसके तहत ग्रेस पिंटो, ऑगस्टीन पिंटो और रेयान पिंटो को फौरी राहत मिल गई थी.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बीते शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

Advertisement
Advertisement