scorecardresearch
 

जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी.

Advertisement
X
संघर्ष के दौरान फावड़ा लगने से किसान की मौत हुई
संघर्ष के दौरान फावड़ा लगने से किसान की मौत हुई

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई.

मामला जिले के आमी सराय सैफ खान गांव का है, जहां फूलचंद्र यादव और विदेशी यादव के बीच जमीन को लेकर पुराना झगड़ा चला आ रहा है. मंगलवार को इसी मामले में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी संघर्ष में बदल गई. इसी दौरान फावड़ा लगने से 70 वर्षीय विदेशी यादव की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि विदेशी के बेटे सुरेश की तहरीर पर इस मामले में माताफेर यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement