उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां बारात में आई एक नौ साल की बच्ची से घरातियों ने रेप किया और फिर उसे एक कुएं में फेंक दिया. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने उसे कुएं से निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा.
वारदात प्रतापगढ़ जनपद के मकूनपुर की है. जहां कोहंडौर थाना क्षेत्र के दयाल दुबे का पुरवा गांव में राम अभिलाष वर्मा के घर रविवार की रात बारात आई थी. बरात में शामिल होने अंतू थाना क्षेत्र के खैरा गांव की नौ वर्षीय बच्ची भी अपनी मामी के साथ गई थी.
आरोप है कि रात को घराती पक्ष के कुछ लोग नौ वर्षीय बच्ची को घर से 300 मीटर दूर उठा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद भाग निकले. बच्ची के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया.
घर वालों को देर रात बच्ची के बारे में जानकारी मिली. घटना के बाद बच्ची काफी सहमी हुई थी. उसने बड़ी मुश्किल से सारी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने इस संबंध में रेप का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.